कलश विसर्जन के दौरान पोखर में डूबने से अधेड़ की मौत

बड़ी रांको पोखर पर सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गयी

By RAJKISHORE SINGH | June 24, 2025 10:19 PM

खगड़िया. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंद्रनगर रांको वार्ड संख्या 36 के पानी टंकी स्थित बड़ी रांको पोखर में डूबने से अधेड़ की मौत हो गयी. बताया जाता है कि दो दिवसीय रामधुनी यज्ञ के बाद कलश विसर्जन करने के दौरान चंद्रनगर रांको निवासी स्व सहदेव वर्मा के 45 वर्षीय पुत्र दुलार चंद वर्मा डूब गया. जिसके कारण उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों द्वारा शव को बड़ी रांको पोखर से निकाला गया. इस दौरान बड़ी रांको पोखर पर सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गयी. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि प्रतिमा विसर्जन के समय पैर फिसल जाने के कारण गहरे पानी में दुलार चंद्र चला गया. जिसके कारण डूबने से उसकी मौत हो गयी. घटना मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है