जिला कबड्डी संघ ने खेल किट मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

जिला कबड्डी संघ ने खेल किट मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

By RAJKISHORE SINGH | June 26, 2025 10:55 PM

खगड़िया. जिला कबड्डी संघ ने खेल किट की मांग को लेकर नगर सभापति व उपसभापति प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा है. जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष राजीव कुमार द्वारा नगर सभापति और उपसभापति प्रतिनिधि को खिलाड़ियों के लिए खेल किट उपलब्ध कराने की मांग करते हुए कहा कि संघ में आर्थिक रूप से कमजोर बालक और बालिकाओं को अभ्यास के लिए पूर्ण रूप से व्यायाम सामग्री और किट उपलब्ध नहीं है, जिसमें बालक और बालिका कबड्डी खिलाड़ियों के लिए जर्सी पेंट सहित अभ्यास के कई सामग्री उपलब्ध है. नगर सभापति और उपसभापति प्रतिनिधि ने आश्वासन देते हुए कहा कि खिलाड़ी जान जोखिम में डालकर जिले के लिए दिन-रात मेहनत करता है. उसके लिए नगर परिषद प्रशासन हमेशा तैयार है. कहा कि नगर में चल रहे युवा क्लब का भी आवेदन प्राप्त है. जिसमें युवा कबड्डी क्लब संसारपुर और यूथ क्लब खगड़िया के अध्यक्ष द्वारा आवेदन प्राप्त किया गया. जल्द ही खिलाड़ियों को किट उपलब्ध कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है