ईद व चैती नवरात्र को लेपुलिस ने किया फ्लैग मार्च

ईद सहित रामनवमी को लेकर पुलिस पहले से ही अलर्ट मोड में है

By RAJKISHORE SINGH | March 30, 2025 9:49 PM

परबत्ता. ईद व चैती नवरात्र को लेकर पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों में फ्लैग मार्च के जरिए शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने का संदेश दिया. परबत्ता के मुख्य बाजार समेत नगर पंचायत के अलग-अलग मार्गों में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान सब इंस्पेक्टर शिव कुमार एवं दीपक कुमार के नेतृत्व में पदाधिकारी व पुलिस बल के जवानों ने शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की. बता दें कि ईद सहित रामनवमी को लेकर पुलिस पहले से ही अलर्ट मोड में है. क्षेत्र में नियमित गश्ती को और अधिक बढ़ा दिया गया है. निर्धारित जगह एवं चौक चौराहे पर मजिस्ट्रेट भी प्रतिनियुक्ति किए गए हैं. हालांकि इससे पहले थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया था. इस दौरान सभी समुदाय के बुद्धिजीवियों से पुलिस ने विधि व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है