श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर निकली कलश शोभा यात्रा

कथा वाचिका कल्पना मधुर शास्त्री ने आयोजन स्थल पर विधि-विधान से पूजा अर्चना की

By RAJKISHORE SINGH | March 30, 2025 9:18 PM

मानसी. प्रखंड के सैदपुर गांव के पश्चिम टोला शिव मंदिर के समीप रविवार को श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ. सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के प्रथम दिन भक्तों ने गाजेबाजे के साथ कलश शोभा यात्रा निकाली. कलश यात्रा में 351 कन्याओं ने भाग लिया. कथा वाचिका कल्पना मधुर शास्त्री ने आयोजन स्थल पर विधि-विधान से पूजा अर्चना की. इसके बाद सिर पर कलश लेकर कन्याओं को माथे पर तिलक कर शोभायात्रा के लिए प्रस्थान कराया. कथावाचिका कल्पना मधुर शास्त्री के नेतृत्व में कलश शोभा यात्रा शिव मंदिर से सैदपुर चौंसठ टोला, मंडल टोला, मीरा यादव के बासा होते हुए पुन: कथास्थल पर पहुंची. आयोजन मंडल के अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा वाचन प्रतिदिन शाम पांच बजे से रात्रि दस बजे तक किया जाएगा. ज्ञान यज्ञ का मुख्य यजमान सामाजिक कार्यकर्ता मिथिलेश सिंह, जवाहर सिंह, सतीश सिंह, विवेकानंद मेहता, भूषण सिंह, डॉ. राजीव कुमार, राम लखन आजाद, तपेंद्र सिंह, विभूति कुमार सिंह, अवधेश सिंह, पूर्व पंचायत समिति सदस्य अवधेश कुमार सिंह, शिक्षक पवन कुमार सिंह, कृष्ण देव सिंह, सुमित कुमार सिंह, जीतेंद्र यादव, सोगारथ यादव, हरदेव यादव, सुशांत कुमार, बिजली यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है