परबत्ता विधायक के आवास पर होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन
परबत्ता विधायक के आवास पर होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन
परबत्ता. विधायक डॉ संजीव कुमार के आवास पर गुरुवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर पारंपरिक होली गीत गीतों का लोगों ने आनंद उठाया. विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ रंग अबीर की होली खेली. मौके पर गायक राजीव कुमार टीम ने रंगारंग फगुवा गीत गाकर सभी को झूमने के लिए मजबूर किया. विधायक ने कहा कि इस तरह के आयोजन से कार्यकर्ता उन्मुक्त मन से मिलते हैं. आपसी भाईचारे व प्रेम को बढ़ाता है. विधायक ने सभी कार्यकर्ता को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. मौके पर कांग्रेस एमएलसी राजीव कुमार सहित जेडीयू राज्य परिषद सदस्य मिथिलेश कुमार, भाजपा नेता विनोद झा, मुखिया संघ अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा, राजीव मुखिया, लगार मुन्ना यादव, राहुल सिंह, चंद्रवंशी, ध्रुव शर्मा, मणिभूषण राय, सिंकू यादव, मो रब्बानी रवि यादव, मुखिया रामविनय सिंह, बंटू सिंह, बबलू सिंह, जनार्दन पटेल, पूर्व मुखिया राजेंद्र कुशवाहा , सुजीत चौरसिया, मंटू शर्मा, चानो यादव, सिंकू पासवान, आलोक शर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
