हर्षोल्लास के साथ मनाया गया होली पर्व

खंड क्षेत्र में हर्षोल्लास पूर्ण माहौल में गुरुवार व शुक्रवार को दो दिवसीय होली पर्व संपन्न हुआ.

By RAJKISHORE SINGH | March 16, 2025 9:39 PM

बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास पूर्ण माहौल में गुरुवार व शुक्रवार को दो दिवसीय होली पर्व संपन्न हुआ. जानकारी के मुताबिक बीते गुरुवार की रात्रि नपं बेलदौर समेत सुदूरवर्ती इलाके में पारंपरिक होलिका दहन की रस्म में भाग लेकर पूजा अर्चना करते महाप्रसाद ग्रहण किया गया. इसके बाद शुक्रवार व शनिवार को दो दिनों तक धुरखेल एवं रंग गुलाल लगाकर लोगों ने होली पर्व का आनंद उठाया. होली पर्व के दौरान कुछ छिटपुट घटनाएं भी हुई. इसके कारण होली के उत्साह थोड़ा फीका नजर आया लेकिन उत्साह से लबरेज युवाओं सभी गिले शिकवे भुलाकर जमकर रंग गुलाल उड़ाते होली का आनंद उठाया. जिला प्रशासन के निर्देश पर स्थानीय पुलिस द्वारा सुरक्षा की व्यवस्था करने के बावजूद भी हुड़दंगियों का खोफ होली के त्योहार पर अपना दबदबा बनाए रखा. वही नगर पंचायत बेलदौर बाजार के पुरानी पंचायत भवन समीप धुरखेल खेलने के दौरान युवाओं के बीच जमकर मारपीट हुई. वाहनों पर बैठे यात्रियों के साथ काली स्थान चौक के समीप मारपीट किया गया, कई यात्रियों को चोट भी आई, लगातार दो दिनों तक होली पर्व खेले जाने के कारण आम लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा. वही होली पर्व के दिन बेलदौर थाना क्षेत्र में गोलीबारी की भी घटना सूचना है. डीजे के धुन पर कई हुडदंगियों के द्वारा देशी कट्टा हाथ में लेकर लहराते हुए नजर गए. जबकि शुक्रवार की देर संध्या डॉक्टर हेडगेवार चौक एवं एसबीआई चौक के समीप मटका फोड़ कार्यक्रम आयोजित किया गया. मटका फोड़ कार्यक्रम में हुडदंग करने के दौरान कई युवक घायल हो गये. जिसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर में किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है