उपचुनाव को लेकर आधा दर्जन उम्मीदवारों ने भरा नामांकन पर्चा

21 से 23 जून के बीच नामांकन पत्रों की जांच होगी

By RAJKISHORE SINGH | June 18, 2025 10:34 PM

परबत्ता. प्रखंड के अलग-अलग पंचायत में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया जारी है. अब तक आधे दर्जन प्रत्याशियों ने अलग-अलग पदों के लिए नामांकन का पत्र दाखिल कराया है. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि माधवपुर में पंचायत समिति पद के लिए चार महिला, जबकि सियादतपुर अगुवानी से मुखिया पद के लिए एक पुरुष एवं कुल्हड़िया के वार्ड नंबर 6 से एक उम्मीदवार का नामांकन पत्र प्राप्त हुआ है. गौरतलब है कि 20 जून तक नामांकन पत्र जमा कराया जा सकता है. 21 से 23 जून के बीच नामांकन पत्रों की जांच होगी. 24 और 25 को अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकते हैं वही 26 जून को अंतिम रूप से बचे हुए अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन एवं प्रतीक चिन्ह का आवंटन किया जाएगा मतदान 9 जुलाई को सुबह 7:00 से संध्या 5:00 बजे तक होना है उसके बाद 11 जुलाई को मतों की गिनती प्रखंड के आईटी भवन में कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न कराया जाएगा और उसी दिन जीते हुए प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र उपलब्ध करा दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है