पांच वर्ष बाद सरपंच के पहल पर सामूहिक रास्ता बनने को लेकर मिली हरी झंडी

मंगलवार को जनता दरबार में दो मामले की हुई सुनवाई एक का हुआ निष्पादन

By RAJKISHORE SINGH | June 24, 2025 10:14 PM

मंगलवार को जनता दरबार में दो मामले की हुई सुनवाई एक का हुआ निष्पादन गोगरी. प्रखंड अंतर्गत रामपुर में मंगलवार को ग्राम कचहरी जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार की अध्यक्षता सरपंच नूर आलम ने की. आदर्श ग्राम फतेहपुर निवासी प्रतिमा देवी ने अपने पड़ोसी कमलजीत पंडित के विरुद्ध रास्ते को अवरूद्ध करने से संबंधित शिकायत दर्ज करायी. जिसमें दोनों पक्षों को नोटिस जारी कर मामले की सुनवाई की गयी. जिसमें पंच गठन कर स्थलीय जांच कर अगली तिथि निर्धारित की गयी और दोनों पक्षों के सहमति पांच वर्ष से अधिक के विवाद को सरपंच नूर आलम के पहल पर 10 फीट का रास्ता को बनाने को लेकर हरी झंडी दे दी गयी. वहीं रामपुर वार्ड नं 03 निवासी मो. जमशेद की पत्नी चांदनी खातून ने अपने देवर जुबैर आलम के विरुद्ध नशे में धुत होकर बराबर गाली गलौज मारपीट करने व बुरी नजर रखकर प्राताड़ित करने से संबंधित शिकायत दर्ज करायी है. जिसको जांच कर आगे आगे कार्रवाई की जा रही है. वहीं रामपुर सरपंच नूर आलम ने बताया कि हमारा प्रयास अब लोगों तक पहुंच रहा है. लोग ग्राम कचहरी के प्रति विश्वास कर मामले को सामाजिक स्तर पर ही सुलह कर रहे हैं. मौके पर ग्राम कचहरी सचिव सोनी प्रियंका, प्रेमलता कुमारी, पुष्पा देवी, रुबी देवी, निरंजन पंडित, दीपनारायण ठाकुर, जयगीता देवी, पुष्पा देवी, आबिदा खातून, जलीना खातून सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है