अलग-अलग जगहों शराब के नशे में चार गिरफ्तार

अलग-अलग जगहों शराब के नशे में चार गिरफ्तार

By RAJKISHORE SINGH | June 24, 2025 10:01 PM

बेलदौर. थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से शराब के नशे में हंगामा करते चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चारों से पुलिस पूछताछ कर मंगलवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार को गुप्त सूचना पर पुलिस ने मध्य विद्यालय उदहा वासा में प्रतिनियुक्त शिक्षक संजय कुमार राय, बेला नोवाद गांव निवासी संजय शर्मा, कैंजरी पंचायत के बिन टोली निवासी संजय सिंह व बोबिल फुलवडिया गांव निवासी मोहन मल्लिक को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि चार अलग-अलग गांवों से शराब पीने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है