हादसा: अलग-अलग घटनाओं महिला सहित पांच लोगों की हुई मौत

स्कॉर्पियो महिला को कुचलते हुए भाग गया.

By RAJKISHORE SINGH | May 5, 2025 8:49 PM

पसराहा से बरात जाने के दौरान दो युवक की मौत, गंगौर में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, मानसी में डूबने से बालक की मौत, मोरकाही में सड़क दुर्घटना में महिला की हुई मौत

खगड़िया. जिले में अलग अलग घटनाओं में पांच लोगों की मौत हुई है. चार लोगों की सड़क दुर्घटना में व एक किशोर की डूबने से मौत हुई है. मरने वाले में तीन युवक, एक किशोर व महिला शामिल है. सदर प्रखंड के एनएच 31 पर मोरकाही गांव के समीप सोमवार की शाम स्कॉपियो ने ई-रिक्सा में धक्का मार दिया. ई-रिक्सा पर सवार वृद्ध महिला की मौत हो गयी. मृतका महिला की पहचान मानसी थाना क्षेत्र के घरारी गांव निवासी नूरजहां खातून के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि नूरजहां खातून को इलाज के लिए मुंगेर ले गए थे. इलाज करवाकर वापस घर लौटने के दौरान स्कॉपियो ने मोरकाही गांव के समीप ई-रिक्सा में धक्का मार दिया. ई-रिक्सा से नीचे सड़क पर गिर गयी. इसी दौरान दौरान स्कॉर्पियो महिला को कुचलते हुए भाग गया. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सदर प्रखंड के गंगौर थाना क्षेत्र के खगड़िया-बखरी पथ पर तेताराबाद चंदपुरा मोड़ के समीप रंजीत चौरसिया के 20 वर्षीय पुत्र मंजीत कुमार को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया. जिसके कारण मंजीत गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी मंजीत का इलाज के दौरान मौत हो गया. थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

बारात जाने के दौरान ममेरा-फुफेरा भाई की सड़क दुर्घटना में हुयी मौत

पसराहा थाना क्षेत्र के दीनाचकला गांव से नवगछिया तेतरी पकड़ा गांव बरात जाने के दौरान बाइक सवार दो युवक की मौत हो गयी. घटना बिहपुर थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर देर रात की बतायी जा रही है. मृतक युवक की पहचान दीनाचकला भदई टोला वार्ड संख्या 5 निवासी गणेश शाह के 32 वर्षीय पुत्र विकास कुमार तथा दूसरा भागलपुर जिले के बभनगामा निवासी विजय शाह के 30 वर्षीय पुत्र शिवजी शाह के रूप में हुयी है. परिजनों ने बताया कि विकास एवं शिवजी दोनों युवक मोटरसाइकिल से तेतरी मंदिर शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था. इसी दौरान बिहपुर एनएच 31 पर बाइक चालक को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया. बताया कि विकास कुमार की घटना स्थल पर मौत हो गयी. जबकि शिवजी की मौत मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया. बताया कि दीनाचकला भदई टोला निवासी मनोहर शाह के पुत्र अमित कुमार की शादी था. मृतक दोनों युवक आपस में ममेरा-फुफेरा भाई है. घटना के बाद खुशी के घर में मातम छा गया. मृतक के घर कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. घटना के बाद मृतक के घर लोगों की भीड़ लग गयी.

कोसी नदी की उपधारा में स्नान करने के दौरान डूबने से बालक की मौत

चौथम प्रखंड के सरसवा पंचायत के वार्ड संख्या दो स्थित धमारा गांव में सोमवार को कोसी नदी की उपधारा में डूबने से बालक की मौत हो गयी . मृतक बालक की पहचान धमारा गांव निवासी कुंदन यादव के आठ वर्षीय पुत्र देवराज कुमार के रूप में किया गया है. ग्रामीण बिजेंद्र यादव, दशरथ कुमार,गौरव कुमार आदि ने बताया कि देवराज नहाने के लिए कोसी नदी की उपधारा में गया था. इसी दौरान देवराज का पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में चला गया. मौके पर मौजूद लोगों ने हल्ला सुनकर बालक को नदी से बाहर निकाला. लेकिन, तब तक बालक की मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की. चौथम सीओ रवि राज ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है. शव बरामद कर लिए गया है. पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है