हर्ष फायरिंग को लेकर प्राथमिकी दर्ज

भरतखंड थाना क्षेत्र के नोनियाचक मथुरापुर में हुए हर्ष फायरिंग को लेकर स्थानीय थाना की पुलिस ने कांड संख्या 25/ 2025 दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

By RAJKISHORE SINGH | May 4, 2025 9:16 PM

परबत्ता. भरतखंड थाना क्षेत्र के नोनियाचक मथुरापुर में हुए हर्ष फायरिंग को लेकर स्थानीय थाना की पुलिस ने कांड संख्या 25/ 2025 दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है. उक्त प्राथमिकी रामकिशोर चौधरी, पिता सुभाष चौधरी के लिखित आवेदन पर दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष रोशन प्रसाद ने बताया कि मामले में सात आठ अज्ञात के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मालूम हो कि 1 मई को गांव के एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान 12 वर्षीय प्रियांशु के पैर में गोली लगी थी. हालांकि, आनन फानन में उक्त बालक को भागलपुर मायागंज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. इधर, ग्रामीणों के द्वारा इस घटना को दबाने का भरपूर प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला उजागर हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है