सरकार भवन निर्माण के एवज में रंगदारी मांगने के मामले में पूर्व मुखिया सहित चार के विरुद्ध प्राथमिकी
मजदूरों के साथ मारपीट की गयी. दस लाख रुपये रंगदारी टैक्स की मांग की गयी.
प्रोजेक्ट मैनेजर के आवेदन पर अलौली थाना में की गई प्राथमिकी खगड़िया. अलौली प्रखंड क्षेत्र के भिखारी घाट पंचायत के बुढ़वा गांव में पंचायत सरकार भवन निर्माण के दौरान रंगदारी मांगने के मामले में पूर्व मुखिया सहित चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पंचायत सरकार भवन निर्माण करा रहे गंगा राम कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर मोकामा निवासी गोपाल सिंह के पुत्र आलोक कुमार ने अलौली थाना में पूर्व मुखिया सहित चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्रोजेक्ट मैनेजर ने थाना में आवेदन देकर कहा कि उनके साथ कंपनी के साइट मैनेजर संतोष कुमार द्वारा अलौली प्रखंड के भिखारी घाट में पंचायत सरकार भवन का निर्माण करा रहे थे. 29 अप्रैल को रंजन कुमार रमण, अभियंता कन्हैया की उपस्थिति में पंचायत सरकार भवन का ढ़लाई लगभग 60 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया था. शेष कार्य प्रगति पर था. इसी दौरान पूर्व मुखिया विश्वनाथ सिंह के पुत्र पप्पू सिंह उर्फ राम नारायण सिंह, भिखारी घाट के प्रिंस कुमार भतीजा आयुष कुमार, रंजीत सिंह पिता विश्वनाथ सिंह के साथ 50 अज्ञात लोगों ने निर्माणाधीन कार्य को रोक दिया गया. मजदूरों के साथ मारपीट की गयी. दस लाख रुपये रंगदारी टैक्स की मांग की गयी. नहीं देने पर जान मार देने की धमकी दी गयी थी. उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी कार्यपालक अभियंता व जिलाधिकारी को दी गयी. इधर स्थानीय लोगों ने बताया कि पंचायत सरकार भवन का कार्य मैनेज फाइनल करने के लिए पूर्व मुखिया द्वारा रोका गया था. मैनेज फाइनल होने के पश्चात पूर्व मुखिया पप्पू सिंह एवं उनके पुत्र द्वारा खड़ा होकर पंचायत सरकार भवन का कार्य कराया जा रहा था. मैनेज फाइनल का राशि नहीं देने पर बौखलाए पूर्व मुखिया पप्पू सिंह एवं वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि प्रिंस कुमार और उनके सहयोगी वर्तमान पंचायत समिति प्रतिनिधि रणजीत सिंह उक्त तीनों जनप्रतिनिधियों ने प्रतिनिधि होने के धौंस दिखाया. अलौली थाना कांड संख्या 184/25 दर्ज कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
