बागमती नदी में डूबने से किशोर की मौत, परिजनों में कोहराम
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
मानसी/चौथम. थाना क्षेत्र के सोनवर्षा घाट स्थित बागमती नदी में बीते शुक्रवार को डूबने से एक किशोर की मौत हो गई. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान मानसी थाना क्षेत्र के राजाजान गांव निवासी शंभू यादव के 13 वर्षीय पुत्र डीएम कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि किशोर डीमए कुमार बहन के यहां सोनवर्षा गांव गया था. वहीं होली पर्व को दोस्तों के साथ धूलखेली खेल रहा था. इसी दौरान डीएम कुमार ने नहाने के लिए बागमती नदी में चला गया. बागमती नदी में नहाने के दौरान डीएम गहरे पानी में चला गया. जहां डूबने से किशोर की मौत हो गई. चौथम थानाध्यक्ष राजीव कुमार मंडल के निर्देश पर एसआई संतोष कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की सूचना बाद मृतक के परिजन के बीच कोहराम मच गया. बागमती नदी में नहाने के दौरान तीन दोस्त डूबा, दो घंटे बाद बालक का मिला शव बताया जाता है कि होली खेलने के बाद तीन दोस्त नदी में नहाने बागमती नदी में नहाने चला गया. नहाने के दौरान तीन दोस्त गहरे पानी में चला गया. जहां किसी तरह दो दोस्त नदी से तैरकर बाहर निकल गया. लेकिन एक दोस्त डीएम कुमार गहरे पानी में चला गया. स्थानीय लोगों की मदद से लापता डीएम का शव दो घंटे बाद बाहर निकाला गया. शव मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया. पश्चिमी ठाठा पंचायत सरपंच मनोज कुमार ने बताया कि डीएम बहन के यहां सोनवर्षा गांव गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
