साइकिल सवार को बचाने में सवारी लदा ई-रिक्शा पलटा, तीन घायल

साइकिल सवार को बचाने में सवारी लदा ई-रिक्शा पलटा, तीन घायल

By GUNJAN THAKUR | September 27, 2025 11:48 PM

बेलदौर. थाना क्षेत्र के बेलदौर पचौत पथ पर एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में सवारी लदा ई रिक्शा पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो हो गया. उक्त सड़क हादसे में ई-रिक्शा पर सवार तीन यात्री घायल हो हो गये. घटना शनिवार की सुबह करीब 9 बजे की बताई जा रही है. घटना के बाद आसपास के लोगों ने आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए बेलदौर पीएचसी में भर्ती कराया. वहीं पीएचसी के चिकित्सक ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल एक यात्री को बेहतर इलाज के लिए खगड़िया भेज दिया. घायलों की पहचान मुरली गांव निवासी तपेश्वर चौधरी, अनिला देवी व मंजुला देवी के रूप के रूप में हुई है. सभी घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. जिसमें तपेश्वर चौधरी को गंभीर अवस्था में रेफर कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है