नशे में धूत शिक्षक प्रभार आदान-प्रदान को लेकर आपस में उलझे, सूचना पर पहुंची पुलिस

Drunk teachers got into a fight over charge

By RAJKISHORE SINGH | June 23, 2025 10:29 PM

नशे में धुत शिक्षक को किया गिरफ्तार, शराबी एचएम पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार बेलदौर. थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय उदहाबासा पीरनगरा में नशे में धुत एचएम एवं शिक्षक के बीच शैक्षणिक अवधि में ही तीखी नोंकझोंक होने का मामला प्रकाश में आया है. वही सूचना पर टोल फ्री नंबर पुलिस तत्काल उक्त विद्यालय पहुंचकर नशे की हालत में आरोपित शिक्षक संजय कुमार राय को गिरफ्तार किया जबकि पुलिस की भनक लगते ही शराब के नशे में धुत आरोपित एच एम मुकेश राम फरार हो गया. उक्त घटना की सूचना फैलते ही लोगों के बीच तरह तरह की चर्चाएं गरम है. जानकारी के मुताबिक सोमवार की दोपहर उक्त विद्यालय में स्थानांतरित हुई शिक्षका अराधना कुमारी का विदाई समारोह आयोजित किया गया था. इसी दौरान विभागीय निर्देश पर एचएम एवं गिरफ्तार शिक्षक के बीच प्रधानाध्यापक पद के प्रभार के आदान-प्रदान को लेकर तीखी नोंकझोंक होने लगी. लेकिन विदाई समारोह में शिरकत कर रहे लोगों को जब शराब के नशे में उक्त दोनों शिक्षक के नोंकझोंक करने की भनक लगी तो तत्काल टोल फ्री नंबर 112 को सूचना देकर घटना की जानकारी दी. सूचना पर तत्काल टोल फ्री नंबर पुलिस उक्तस्थल पहुंचकर नशे की हालत में आरोपित शिक्षक को हिरासत में लेकर आवश्यक कारवाई में जुट गए. पुलिस की भनक लगते ही शराब के नशे में धूत प्रभारी एच एम मुकेश राम पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि आरोपित एच एम मुकेश राम हमेशा नशे में धुत होकर विद्यालय आते थे. इसके कारण बच्चों के पठन पाठन पर बुरा असर पड़ रहा था. इसके कारण ग्रामीणों के शिकायत पर बीईओ ने पत्र निर्गत कर दो माह पूर्व ही उक्त एच एम को पुलिस हिरासत में लिए गए शिक्षक को प्रभार देने का निर्देश दिया था. लेकिन आरोपित एचएम प्रभार देने में आनाकानी कर रहे थे. लेकिन विभागीय दबाव पर जब उक्त एचएम प्रभार देने के लिए विवश हो गये तो प्रभार के आदान-प्रदान को लेकर ही उक्त दोनों शिक्षक के बीच नोंकझोंक होने लगी. जबकि सूचना पर पहुंची पुलिस ने उक्त शिक्षक को गिरफ्तार किया. वही पुलिस हिरासत में आरोपित शिक्षक ने बताया कि साजिश के तहत मुझे फंसाया गया है, विभागीय निर्देश पर प्रभारी एचएम पर प्रभार सौंपने का दबाव दे रहे थे जिसके कारण उन्होंने साजिश के तहत फंसा दिया. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि नशे की हालत में एक शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार शिक्षक से आवश्यक पूछताछ कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है