दो हाइवा की टक्कर में चालक व उपचालक घायल

मायागंज रेफर किया गया. हादसे के बाद एनएच-31 पर करीब दो घंटे तक जाम लगी रही.

By RAJKISHORE SINGH | June 30, 2025 10:01 PM

पसराहा. एनएच-31 पर सोमवार सुबह 8 बजे सतीशनगर नारायणपुर बॉर्डर पर दो हाइवा ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिसमें एक ट्रक भागलपुर से गिट्टी लेकर आ रहा था जबकि दूसरा ट्रक खाली था. गिट्टी लदे ट्रक के चालक और उपचालक बुरी तरह घायल हो गए. दोनों घायलों को मायागंज अस्पताल भेजा गया है. टक्कर के बाद चालक कुछ देर तक ट्रक में फंसा रहा. सूचना मिलते ही पसराहा पुलिस मौके पर पहुंची. इधर स्थानीय लोगों की मदद से चालक को बाहर निकाला गया. पहले उसे नारायणपुर अस्पताल भेजा गया, फिर मायागंज रेफर किया गया. हादसे के बाद एनएच-31 पर करीब दो घंटे तक जाम लगी रही. पसराहा थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर क्षतिग्रस्त ट्रक को हटाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है