नल जल योजना से जलापूर्ति की मांग

नल जल योजना से जलापूर्ति की मांग

By RAJKISHORE SINGH | April 1, 2025 10:15 PM

खगड़िया. नगर परिषद क्षेत्र के मथुरापुर वार्ड संख्या नौ में प्रमोद साह के घर से विजय भारती के घर तक सड़क व नल जल योजना से जलापूर्ति की मांग की. वार्ड संख्या नौ निवासी सोनू सिंह, पप्पू महतो, नरेंद्र कुमार, सुनील कुमार, रीता देवी, विजय कुमार सिंह आदि लोगों ने नगर परिषद के अध्यक्ष अर्चना कुमारी से मांग की है कि प्रमोद साह के घर से विजय कुमार भारती के घर तक बीते कई सालों से सड़क निर्माण का हमलोग बाट जोह रहे हैं. कई बार इस सड़क की मापी भी ली गयी, लेकिन अब तक इस सड़क पर एक टोकरी मिट्टी तक नहीं गिराया गया है, जबकि बीते दो साल से कहा जा रहा है कि सड़क निर्माण का कार्य जल्द शुरू होगा. यह सड़क वित्तीय वर्ष 2024-25 की योजना में शामिल कर लिया गया है. दूसरी ओर पक्की सड़क को तोड़कर नल जल योजना से पाइप बिछाया जाता है. अभी यह सड़क कच्ची है,लेकिन इस सड़क पर नल जल योजना का पाइप बिछाने में किसी अधिकारी या जनप्रतिनिधि की दिलचस्पी नहीं दिखती है. लोगों ने कहा कि यदि पक्की सड़क बनने से पहले नल जल योजना का पाइप डाला जाता है, तो नल जल पाइप अधिष्ठापन में लागत कम होगी. इस के विपरीत पक्की सड़क बन जाने के बाद नल जल का पाइप बिछाने और लोगों को कनेक्शन देने में सड़क क्षतिग्रस्त होगी और पाइप अधिष्ठापन में भी अधिक खर्च लगेगा. इसलिए जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित अधिकारियों से लोगों ने नल जल का पाइप बिछाकर लोगों को कनेक्शन देने का गुहार लगाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है