रंगों का त्योहार मनाकर प्रदेश लौट रहे मजदूर, स्टेशन पर लगी रही यात्रियों की भीड़

दूर-दराज की ट्रेन पकड़ने के लिए खगड़िया, मानसी, पटना और भागलपुर जाने वाले लोगों की भीड़ लगी रही.

By RAJKISHORE SINGH | March 17, 2025 9:06 PM

खगड़िया. रंगों का त्योहार होली समाप्त होते ही मजदूर व कामकाजी प्रदेश लौटने लगे हैं. जिसके कारण स्टेशन व जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ लगी रही. स्थानीय स्टेशन पर सोमवार को आधे दर्जन से अधिक ट्रेन विलंब से पहुंची. ट्रेन विलंब से पहुंचने के कारण रेल यात्रियों ट्रेन में चढ़ने के लिए जद्दोजहद कर रहे थे. लेकिन, इस दौरान रेल पुलिस यात्री को सहायता कर रहे थे. महेशखूंट, मानसी व खगड़िया स्टेशन में यात्री की अच्छी-खासी भीड़ उमड़ गयी. टिकट काउंटर में भी लोगों की भीड़ लगी रही. ट्रेन आने के बाद ट्रेन पर चढ़ कर अपने गंतव्य स्थान पर जाने के लिए लोगों की होड़ लगी रही. बस स्टैंड में भी यात्रियों की भीड़ पायी गयी. भागलपुर, पटना जाने वाले बस में भीड़ लगी रही. दूर-दराज की ट्रेन पकड़ने के लिए खगड़िया, मानसी, पटना और भागलपुर जाने वाले लोगों की भीड़ लगी रही. स्थानीय जंक्शन से पटना, दिल्ली, कोटा, बेंगलुरू में पढ़ने वाले विद्यार्थी भी होली मनाकर अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अपने गंतव्य स्थान के लिए निकल रहे हैं. इसके अलावे दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कलकत्ता, यूपी, एमपी, केरल, आंध्रप्रदेश अन्य राज्य में काम करने वाले मजदूर व कामकाजी लोग अपने अपने घरों से मोह-माया त्याग कर निकलने लगे हैं. विद्यार्थी को भी अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए परिवार की मोह-माया त्याग कर निकलने के लिए मजबूर होना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है