मतदाता सूची पुनरीक्षण विशेष अभियान में जनप्रतिनिधियों का सहयोग अपेक्षित: बीडीओ

योग्य मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से नहीं छूटे.

By RAJKISHORE SINGH | June 30, 2025 9:51 PM

चौथम. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभाकक्ष में सोमवार को बीडीओ मो मिन्हाज अहमद ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में बीडीओ ने कहा कि इन दिनों मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है. जिसमें जनप्रतिनिधियों का सहयोग अपेक्षित है. बैठक में बीडीओ ने मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 के विषय पर चर्चा करते हुए जनप्रतिनिधियों से सहयोग मांगा. बीडीओ ने कहा कि इस विशेष अभियान में जनप्रतिनिधियों को आगे आकर अपने-अपने क्षेत्र के मतदाताओं को जागरुक किए जाने की जरूरत है. ताकि सभी योग्य मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से नहीं छूटे. बीडीओ ने बताया कि इसको लेकर क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक वाहनों से प्रचार प्रसार की जा रही है. ताकि एक भी मतदाता इस कार्य से वंचित न रहे. इस कार्य में बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी दिखाएं. जिससे इस पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके. इसको लेकर प्रखंड कार्यालय से विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथ स्तरीय कर्मचारियों को दो प्रपत्र क्षेत्र के सभी मतदाताओं का फोटो युक्त प्रपत्र देते हुए प्रत्येक मतदाताओं के घर जाकर उनकी सहमति लेने की अनिवार्यता बताई है. बैठक में प्रमुख प्रतिनिधि चंदन कुमार, मुखिया शशि भूषण कुमार के अलावे अन्य जनप्रतिनिधि एवं बूथ स्तरीय कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है