कांग्रेसियों ने मनाया राहुल गांधी का 55वां जन्म दिवस
कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4000 किलोमीटर की सफल ऐतिहासिक भारत जोड़ो यात्रा की
खगड़िया. गुरुवार को लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की 55वां जन्मदिवस पार्टी कार्यालय में मनाया गया. जिला कांग्रेस कार्यालय दर्जनों की संख्या में उपस्थित कांग्रेसियों ने राहुल गांधी के तसवीर के समक्ष केक काटकर खुशी जाहिर कर उनके लंबी उम्र एवं स्वस्थ जीवन की कामना की. कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व जिला अध्यक्ष कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान ने की. उन्होंने कहा कि देश की जनता की नजर राहुल गांधी पर टिकी हुई है,क्यों कि देश जिस हालात से गुजर रही है,उसे उबारने के लिए देश को राहुल गांधी की जरूरत है,राहुल गांधी ने संसद हो या सड़क हमेशा दबे कुचले और गरीबों की आवाज बनकर सरकार को घेरने का काम किया,उन्होंने दलितों,अतिपिछड़ों,पिछड़ों,अल्पसंख्यकों किसानों के अधिकार के लिए संघर्षरत रहें हैं. देश में नफरत की राजनीतिक को करारा जवाब देने के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4000 किलोमीटर की सफल ऐतिहासिक भारत जोड़ो यात्रा की. उन्होंने किसानों के तीन काले कानून को वापस करने के लिए केन्द्र सरकार को मजबूर कर दिया. कांग्रेस के उपस्थित नेताओं ने राहुल गांधी के जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए उन्हें देश का अगला प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया. कार्यक्रम उपरांत गुड्डू पासवान के साथ कांग्रेसजनों ने गरीब एवं दलित बस्ती में पहुंचकर जरूरतमंद स्कूली बच्चों के बीच कापी-कलम एवं मिठाई बांटी गई. मौके पर सदर विधानसभा प्रभारी मानक सेन,कांग्रेस के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी प्रीति वर्मा,गायत्री भारती,कांग्रेस नेता सूर्यनारायण वर्मा,जिला प्रवक्ता अरुण कुमार अधिवक्ता,प्रदेश डेलिगेट उदय यादव,ओबीसी प्रदेश महासचिव संजय गुप्ता,युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव सन्नी कुमार,जिला सचिव राजीव उर्फ गुड्डू, कार्यालय मंत्री अवनी कुमार,खगड़िया सदर प्रखंड अध्यक्ष मनोज चौधरी,नगर अध्यक्ष रौशन चंद्रवंशी,कांग्रेस नेता महेशवरी यादव (पूर्व वार्ड पार्षद), राजीव कुमार रंजन,संतोष चंद्रवंशी,चंदन कुमार यादव,जोतेन्द्र चौधरी आदि उपस्थित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
