कामरेड केदार नारायण आजाद के निधन से शोक , सम्मान में पार्टी कार्यालय का झुका झंडा
बुधवार को पार्टी के जिला कार्यालय का झंडा झुका दिया गया
खगड़िया. सीपीआईएम नेता सह किसान सभा के जिला सचिव कामरेड केदार नारायण आजाद का निधन हो गया. उनके निधन की जानकारी मिलते ही पार्टी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गयी. बुधवार को पार्टी के जिला कार्यालय का झंडा झुका दिया गया. पार्टी नेताओं ने दिवंगत कामरेड केदार नारायण आजाद के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दिया. बताया जाता है कि वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वे 67 वर्ष के थे. पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य सह जिला पार्टी प्रभारी कामरेड संजय कुमार, जिला सचिव सुरेन्द्र प्रसाद, सीपीआई पार्टी के राज्य नेता देवेन्द्र चौरसिया, सीपीआई नेता रमेश चौधरी, पार्टी जिला सचिव मंडल सदस्य शिवजी महतो, सुनील मंडल, विनय कुमार सिंह, अमरेश कुमार, नीतू देवी, सुरेन्द्र पासवान, राम विनय सिंह, नवीन चौधरी, सच्चितानंद सिंह, कुन्दन मेहता, पूर्वी अंचल मंत्री अजहर अंजुम, डीसीएम रजनीश कुमार, संजीव कुमार, राजगीर सिंह, ललन प्रसाद रंजन, अमीर कुमार, सुरेश यादव, रामबिलास वर्मा, भीम साह, बीरेंद्र यादव, माला देवी, मिथलेश केशरी, अमर कुमार यादव, आदित्य बसु, अमरेन्द्र कुमार, माले नेता अभय वर्मा, युवाशक्ति के नेता नागेन्द्र सिंह त्यागी, लोजपा जिलाध्यक्ष शिवराज यादव, स्वराज इंडिया के नेता विजय सिंह, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिलाध्यक्ष कृष्णकुमार सिंह, स्थानीय पार्टी नेता जवाहर सिंह, शैलेश कुमार, मो. शाहिद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता दिवंगत कामरेड केदार नारायण आजाद के घर पर पहुंच कर श्रद्धांजलि दी गयी. उनके पार्थिव शरीर पर लाल झंडा देकर उन्हें सलामी दिया गया. मालूम हो कि वो अपने पीछे पत्नी मीरा देवी पुत्र मनजीत कुमार, मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह, नीतीश कुमार को छोड़कर चले गये हैं. उनका अंतिम संस्कार बुधवार को किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
