होली बाद नगर पंचायत में समाजसेवियों ने चलाया गया स्वच्छता अभियान

लोगों से अनुरोध किए की अन्य दिनों भी अपने आसपास के परिवेश को स्वच्छ रखें.

By RAJKISHORE SINGH | March 17, 2025 8:58 PM

बेलदौर. होली संपन्न बाद समाजसेवियों ने नगर पंचायत में स्वच्छता अभियान चलाया. होली को लेकर नगर पंचायत के स्वच्छता कर्मियों की छुट्टी में रहने के कारण नप में गंदगी का अंबार लग गया था. गंदगी को देख समाजसेवी ने नगर पंचायत के विभिन्न गली मुहल्ले साफ सुथरा में जुट गए. समाजसेवियों के इस पहल की लोग चौंक चौराहे पर जमकर सराहना करते नजर आ रहे हैं. सामाजिक स्वच्छता की टोली बाजार परिसर में चहलकदमी कर साफ सफाई कर लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाते नजर आए. स्वच्छ भारत अभियान के तहत अपना बेलदौर, स्वच्छ बेलदौर तथा बेलदौर को स्वच्छ कौन करेगा. हम करेंगे, हम करेंगे के नारे के साथ चैयरमेन प्रतिनिधि रंजन राज, समाजसेवी तेज नारायण गुप्ता, स्वच्छता प्रहरी दिलीप साह, योग प्रशिक्षक नजर आए. इस दौरान स्वच्छता अभियान में दुर्गेश कुमार स्वच्छता इन चार्ज, श्रवण भगत, रौशन कुमार, सन्नी कुमार, उपेन्द्र राम, आशीष कुमार, राजीव कुमार, मनीष कुमार,शिव अग्रवाल ,अमित कुमार, जयन्त कुमार, मनोज कुमार स्वच्छता दूत स्वच्छता कर्मी के ड्रेस कोड में नगर की साफ सफाई करते नजर आए. अभियान में विनोद राम,अवधेश कुमार, दिलीप कुमार, संतोष कुमार ने योगदान देकर नगर की साफ सफाई में बढ़-चढ़कर सहयोग दिया. लोगों से अनुरोध किए की अन्य दिनों भी अपने आसपास के परिवेश को स्वच्छ रखें. सभी व्यक्ति अपने घर , दुकान के सामने एक कूड़े दान अवश्य रखें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है