टेम्हा बन्नी घाट पर चलाया गया सफाई अभियान, स्वच्छता का दिलाया शपथ
टेम्हा बन्नी घाट पर चलाया गया सफाई अभियान, स्वच्छता का दिलाया शपथ
खगड़िया. जिला गंगा समिति के तत्वावधान में गंगा स्वच्छता पखवारा कार्यक्रम के तहत टेम्हा बन्नी घाट, गोगरी में स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी व समाजसेवी ने सक्रिय रूप से भाग लिया. स्वच्छता श्रमदान के बाद स्वच्छता शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें उपस्थित सभी लोगों ने गंगा को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाए रखने की प्रतिबद्धता जतायी. वक्ताओं ने कहा कि गंगा की स्वच्छता सभी की जिम्मेदारी है. इसके लिए जनभागीदारी अनिवार्य है. बन्नी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अशोक कुमार पासवान, नमामि गंगे के जिला परियोजना पदाधिकारी रजनीश कुमार, नीति आयोग के जिला परियोजना सहयोगी कुंदन कुमार सिन्हा, नगर परिषद के स्वच्छता पदाधिकारी सुमन कुमार मंडल, बन्नी पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक दुलारचंद कुमार, समाजसेवी सिकंदर कुमार, पृथ्वी चंद्र सिंह, चंद्र प्रकाश राम, प्रिंस प्रियदर्शी, दयानंद महतो, रंजना देवी, मुनिता देवी आदि मौजूद थे.
गंगा क्विज का आयोजन
प्रखंड के मध्य विद्यालय समसपुर में गंगा क्विज का आयोजन किया गया, जिसमें पल्लवी कुमारी ने प्रथम स्थान, पियूष राज ने द्वितीय स्थान और अंकुश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. विद्यालय के प्रधानाचार्य देवराज रंजन, शिक्षक रामवरण दास, दिलीप कुमार, शिक्षिका रीता कुमारी, अमृता कुमारी आदि छात्र-छात्राएं मौजूद थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
