सर्पदंश से बालक की मौत

मोरकाही थाना क्षेत्र की माड़र उत्तरी पंचायत के पवन मंडल के आठ वर्षीय पुत्र सारन कुमार की सर्पदंश से मौत हो गयी.

By RAJKISHORE SINGH | May 6, 2025 9:53 PM

खगड़िया. मोरकाही थाना क्षेत्र की माड़र उत्तरी पंचायत के पवन मंडल के आठ वर्षीय पुत्र सारन कुमार की सर्पदंश से मौत हो गयी. बताया जाता है कि सारन घर के समीप खेल रहा था. इसी दौरान सर्प ने काट लिया. इस कारण सारन मुर्च्छित हो गया. परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने बालक को मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है