भव्य कलश शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ चैती नवरात्र

शोभा यात्रा में 551 कुमारी कन्याओं ने भाग लिया

By RAJKISHORE SINGH | March 30, 2025 9:13 PM

खगड़िया. सदर प्रखंड के रानी सकरपुरा पंचायत में श्री राम जानकी मंदिर से कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा में 551 कुमारी कन्याओं ने भाग लिया. कलश शोभा यात्रा का उद्घाटन मुखिया सचिता देवी व मुखिया प्रतिनिधि नरेश महतो ने किया. मेला कमेटी व पंचायत के युवाओं के कड़ी मेहनत से भव्य कार्यक्रम को संपन्न किया गया. मंदिर प्रांगण में कलश स्थापना के साथ ही चारों ओर का वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया. कलश स्थापना कार्यक्रम पुरोहित बिहारी शरणाचार्य जी महाराज के नेतृत्व में संपन्न हुआ. शत्रुघ्न प्रसाद सिंह व अमन पाठक ने श्री राम दरबार के पूजन किया. रामनवमी पर प्रकाश डालते हुए वंदन पाठक ने कहा राम नवमी को भगवान राम के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. मौके पर कमेटी के अध्यक्ष रणवीर पासवान, कोषाध्यक्ष निक्कू सिंह, सचिव विनोद यादव, चंद्रचूड़ महतो, अनिल कुमार सिंह, विजय वेदर्दी को मनोनीत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है