परबत्ता नगर पंचायत में अवैध वसूली को रोकने के लिए किया गया प्रचार-प्रसार

परबत्ता नगर पंचायत में अवैध वसूली को रोकने के लिए किया गया प्रचार-प्रसार

By RAJKISHORE SINGH | March 26, 2025 9:40 PM

परबत्ता. नगर पंचायत अंतर्गत परबत्ता बाजार में फुटकर दुकानदार से अवैध वसूली को रोकने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी ने प्रचार-प्रसार कराया. चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत कुमार साह ने बताया कि दुकानदार को जागरूक करने के लिए प्रचार वाहन से माइकिंग करायी गयी. उन्होंने बताया कि प्रचार-प्रसार वाहन के माध्यम से दुकानदार को निर्देश दिया कि अगर कोई अगले आदेश तक वसूली करने के लिए रुपये की मांग करती है, तो नगर पंचायत प्रशासन को इसकी सूचना दे. उन व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी, जबकि नगर पंचायत चेयरमैन अर्चना देवी ने बताया कि ऑटो स्टैंड, सब्जी व फल बेचने वाले दुकानदार के जगह जल्द ही बंदोबस्ती की जायेगी. चेयरमैन ने अंचल अधिकारी को पत्र लिखकर नगर पंचायत क्षेत्र में आने वाले सरकारी जमीन का जमाबंदी रद्द करते हुए अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है