असामाजिक तत्वों ने आग लगाकर पशु चारा जलाया

असामाजिक तत्वों ने आग लगाकर पशु चारा जलाया

By GUNJAN THAKUR | January 10, 2026 10:57 PM

बेलदौर. थाना क्षेत्र के कुर्बन पंचायत के सठमा गांव से पूरब उदहा चोउर में जमा पशु चारा के ढेर में असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगाकर जला देने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़ित पशुपालक ने सीओ एवं थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित पशुपालक ने बताया कि करीब चार बीघा खेत का पुवाल बहियार में रखा हुआ था जिस असामाजिक तत्वों ने आग लगाकर जला दिया. इसके अलावे आसपास के बहियार में रखें कई पशु चारा के ढेर को भी असामाजिक तत्वों ने आग लगाकर बरबाद कर दिया. इस संबंध में समाजसेवी पंकज यादव ने बताया कि एस्माईकर एवं शराबियों द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया. जब ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे तो गांजा पीने का सामग्री चिलम एवं शराब पीकर फेंके हुए ग्लास मिला. इन्होंने पुलिस से मामले की छानबीन कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है