आवास योजना के लाभार्थी के विरुद्ध नहीं की गयी नीलाम वाद दायर

आवास योजना के लाभार्थी के विरुद्ध नहीं की गयी नीलाम वाद दायर

By GUNJAN THAKUR | January 10, 2026 11:00 PM

खगड़िया. आवास योजना के लाभार्थी के विरुद्ध अब तक नीलाम वाद दायर नहीं किया गया. गोगरी प्रखंड के पौड़ा गांव निवासी पंकज सिंह ने गोगरी बीडीओ को आवेदन देकर कहा कि प्रथम अपीलीय प्राधिकार द्वारा नीलाम वाद दायर कर फर्जी लाभार्थी से राशि रिकवरी करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रथम अपीलीय प्राधिकार के आदेश की कॉपी के साथ आवेदन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है