सहायक उर्दू अनुवादकों को मिला नियुक्ति पत्र

नियुक्ति सूची के अनुसार अभ्यर्थियों को उनके पदस्थापन कार्यालयों में कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया गया है

By RAJKISHORE SINGH | March 29, 2025 10:13 PM

खगड़िया. बिहार सरकार के कैबिनेट सचिवालय विभाग, उर्दू निदेशालय द्वारा जारी आदेश संख्या 42 के तहत जिले में सहायक उर्दू अनुवादकों की नियुक्ति की गई है. नियुक्ति सूची के अनुसार अभ्यर्थियों को उनके पदस्थापन कार्यालयों में कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया गया है. मो. असद को प्रखंड कार्यालय मानसी, अब्दुल रहीम को प्रखंड कार्यालय परबत्ता, मो. अंबद इम्तियाज को प्रखंड कार्यालय चौथम, मो. वसीम अकरम को अंचल कार्यालय परबत्ता, मलका फरहत को प्रखंड कार्यालय बेलदौर, मो. रौनक हसन को अंचल कार्यालय बेलदौर, आदिती अग्येया को अंचल कार्यालय गोगरी में पदस्थापित किया गया है. जबकि नासिर हुसैन, रादिया सादफ, शबीता खातून, शम्साद अंसारी, सरफराज अहमद और मुचापर हुसैन शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है