पांच कट्टा, एक पिस्टल व 25 कारतूस के साथ हथियार तस्कर गिरफ्तार

पांच कट्टा, एक पिस्टल व 25 कारतूस के साथ हथियार तस्कर गिरफ्तार

By RAJKISHORE SINGH | May 3, 2025 9:56 PM

खगड़िया. पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पसराहा पुलिस व डीआइयू के संयुक्त कार्रवाई में हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. शनिवार को एसपी राकेश कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि अपराध, अपराधियों व हथियार तस्कर के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है. बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक बस से हथियार डिलेवरी देने जा रहा है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पसराहा चौक पर तुफान डिलेक्स बस की जांच की. जांच के दौरान मानसी थाना क्षेत्र के खुटिया निवासी मनीष कुमार साह के पुत्र चंदन कुमार के पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किया. एसपी ने बताया कि हथियार तस्कर चंदन के पास से पांच देसी कट्टा, 01 देसी पिस्टल व 25 कारतूस व दो मोबाइल बरामद किया. हथियार तस्कर के विरूद्ध पसराहा थाना कांड संख्या 113/25 दर्ज किया गया. छापेमारी में पुलिस अवर निरीक्षक डीआइयू चंदन कुमार यादव, पुलिस अवर निरीक्षक रिक्की कुमार, पीटीसी मंटु कुमार पासवान, सिपाही गोपाल मुरारी, खुर्शीद खान आदि मौजूद थे.

बाप चलाता है आटा चक्की, बेटा करता है हथियार की तस्करी

बताया जाता है कि मानसी नगर पंचायत के खुटिया निवासी मनीष कुमार साह गांव में आटा चक्की चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है, लेकिन बेटा हथियार का तस्करी करता है. ग्रामीणों की माने तो चंदन शराब कारोबारी में भी संलिप्त था. चंदन इंटर पास करने के बाद बेरोजगार हो गया था. जिसके बाद चंदन शराब कारोबार में शामिल हुआ. वहीं से हथियार तस्कर गिरोह में शामिल हो गया. अब चंदन अधिक मुनाफा के लिए अवैध हथियार तस्करी में शामिल हो गया. बताया जाता है कि चंदन मुंगेर से हथियार मंगाकर विभिन्न क्षेत्रों में डिलेवरी देता था.

कहीं खगड़िया में तो मिनी गनफैक्ट्री नहीं हो रहा संचालन

पुलिस ने हथियार तस्कर चंदन के पास से पांच देसी कट्टा, एक पिस्टल बरामद किया है. इससे से प्रतीत होता है कि मुंगेरिया कारीगर खगड़िया में रहकर कहीं मिनी गनफैक्ट्री में हथियार का निर्माण तो नहीं कर रहा है. बताया जाता है कि मुंगेर में अवैध हथियार बनाने वाले कारीगर दूसरे जिले की ओर रूख करने लगे हैं. मुंगेर जिले के पड़ोसी जिला खगड़िया, बेगूसराय, भागलपुर,लखीसराय, जमुई में धड़ल्ले से अवैध मिनी गन फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है. इस तरह का अवैध धंधा पूरे बिहार में फैल चुका है. बताया जाता है कि मुंगेर के कारीगर देसी कट्टा व पिस्टल का फिनिसिंग बेहतर देता है.

लोगों को कम दामों में आसानी से मिल रहा है मुंगेरिया हथियार

बताया जाता है कि खगड़िया में मुंगेरिया हथियार अपराधी को कम दाम में घर तक पहुंच जाता है. कम खर्च में अधिक मुनाफ कमाने के चक्कर में युवा अवैध कारोबार में संलिप्त होते जा रहा है. शराब तस्कर, हथियार तस्करी, स्मैग, गांजा, छिनतई जैसे अवैध कार्य में संलिप्ता बढ़ती जा रही है. बताया जाता है कि इस कारोबार में पढ़ा लिखा युवा भी शामिल हो रहा है. शनिवार को गिरफ्तार चंदन कुमार भी साइंस से इंटर पास किया है, लेकिन चकाचौंध की जिंदगी जीने के लिए अवैध कारोबार में संलिप्त हो गया. बताया जाता है कि कट्टा तीन हजार से पांच हजार रुपये तक में मिल जाता है, जबकि पिस्टल 10 हजार से 15 हजार में आसानी से होम डिलेवरी हो जाता है. अवैध कारोबार महिलाएं भी शामिल हैं. जो शराब व गांजा तस्करी में शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है