शादी के 13 दिन बाद ही हादसे में बुझ गया घर का चिराग, बिहार में एयरफोर्स जवान की ट्रेन से कटकर मौत

Bihar News: शादी के महज 13 दिन बाद बिहार के खगड़िया लौट रहे एयरफोर्स जवान कुणाल कुमार की दर्दनाक मौत हो गई. बरौनी-कटिहार रेलखंड पर गौछारी स्टेशन पर ट्रेन से उतरते वक्त पैर फिसलने से वह हादसे का शिकार हो गए.

By Abhinandan Pandey | May 23, 2025 11:45 AM

Bihar News: बिहार के खगड़िया जिले के खुटहा गांव में उस वक्त मातम पसर गया जब घर लौट रहे एयरफोर्स जवान कुणाल कुमार की मौत ट्रेन हादसे में हो गई. हादसा शुक्रवार को बरौनी-कटिहार रेलखंड के गौछारी स्टेशन पर हुआ. जब जम्मू-तवी अमरनाथ एक्सप्रेस (85653) की चपेट में आकर 27 वर्षीय जवान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि ट्रेन से उतरते वक्त उनका पैर फिसल गया और वह प्लेटफॉर्म व ट्रेन के बीच गिर पड़े. सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

सात मई को हुई थी शादी

कुणाल की अभी सात मई को ही शादी हुई थी. 12 मई को वह वापस ड्यूटी पर लौट गए थे और फिर छुट्टी लेकर गुरुवार को घर लौट रहे थे. पत्नी के साथ घूमने का प्लान था. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.

ऑपरेशन ‘सिंदूर’ में शामिल होने के बाद लौट रहे थे घर

कुणाल गाजियाबाद में एयरफोर्स में टेक्नीशियन पद पर 2018 से कार्यरत थे. वह ऑपरेशन ‘सिंदूर’ में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे. फ्लाइट से बागडोगरा आने के बाद उन्होंने एनजीपी से अमरनाथ एक्सप्रेस पकड़ी थी और घर खुटहा जा रहे थे. इसी क्रम में ट्रेन से उतरने के दौरान हादसा हो गया. एयरफोर्स की ओर से भी हादसे की पुष्टि की गई है. रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, परिवार को अंतिम संस्कार के लिए शव सौंपने की प्रक्रिया चल रही है.

घर के इकलौते बेटे थे कुणाल

उनके पिता रामविलास साह, जो पेशे से किसान हैं, ने बताया कि बेटा बहुत खुश था. नई शादी हुई थी और पत्नी के साथ जीवन की नई शुरुआत कर रहा था. लेकिन एक मामूली चूक ने सबकुछ बदल दिया. कुणाल अपने परिवार के इकलौते बेटे थे. मां-बाप पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. गांव में भी मातम पसरा है. लोगों को यकीन नहीं हो रहा कि जिस जवान की शादी में पूरा गांव शरीक हुआ था, उसकी विदाई इस तरह होगी.

Also Read: फूल-मालाएं, ढोल-नगाड़े और आतिशबाजियां, UPSC में 58वीं रैंक लाने वाले आदित्य झा का गांव में भव्य स्वागत