पूजा करने के दौरान साड़ी में आग लगने से महिला झुलसी

नीय अस्पताल भर्ती कराया गया.

By RAJKISHORE SINGH | March 31, 2025 10:22 PM

परबत्ता. नगर पंचायत के इंदिरा नगर रुपौली स्थित मंदिर में पूजा करने के दौरान एक महिला के साड़ी में अचानक आग लग गयी. जिससे वह बुरी तरह झुलस गयी. जानकारी के मुताबिक कपड़ा व्यवसायी उदय चंद्र भगत की पत्नी रूपम देवी मंदिर में पूजा के लिए गई थी. तभी वहां जल रहे दीपक के संपर्क में आ गई और देखते ही देखते हैं उनके शरीर में आग धधक उठा. बाद में उन्हें स्थानीय अस्पताल भर्ती कराया गया. मौके पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर राजीव रंजन ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है