बलहा बाजार से तीर्थ यात्रियों का जत्था पांच धाम के लिए हुए रवाना

भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया

By RAJKISHORE SINGH | March 16, 2025 8:13 PM

काशी विश्वनाथ, प्रयागराज, विंध्याचल, अयोध्या और अशोक धाम की श्रद्धालु करेंगे दर्शन मानसी. प्रखंड के बलहा बाजार दुर्गा मंदिर परिसर से रविवार को श्रद्धालुओं का जत्था पांच धाम यात्रा के लिए रवाना किया गया. पांच दिवसीय तीर्थ यात्रा में 90 श्रधालुओं को रवाना किया यगा. बताया कि श्रद्धालुओं का जत्था काशी विश्वनाथ (वाराणसी), प्रयागराज, विंध्याचल, अयोध्या और अशोक धाम का दर्शन करेंगे. यात्रा से पहले बलहा बाजार दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं ने विशेष पूजा-अर्चना की. इस दौरान धार्मिक मंत्रोच्चार और भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया. यात्रा में बलहा बाजार, हरदिया, सैदपुर, बलहा बस्ती और बलहा नवटोलिया सहित कई गांवों के श्रद्धालु शामिल हुए. सभी यात्री धार्मिक उत्साह और आस्था के साथ इस यात्रा पर निकले. श्रद्धालुओं ने बताया कि वे इस धार्मिक यात्रा को लेकर बेहद उत्साहित हैं. यह यात्रा न केवल आध्यात्मिक शांति प्रदान करेगी. बल्कि एक सामाजिक और सांस्कृतिक अनुभव भी होगी. यात्रा के आयोजन से स्थानीय धार्मिक संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं में भी खुशी का माहौल है. आयोजकों ने बताया कि तीर्थ यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए उचित प्रबंध किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है