खगड़िया : कोसी में नाव पलटी, दो की मौत, कई लापता

खगड़िया : बिहार के खगड़िया जिले के चौथम थाना क्षेत्र के पचहत्तर दियारा में बुधवार को कोसी नदी में खरैता घाट पर लगभग एक दर्जन लोगों से भरी एक नाव डूब गयी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी और अब भी पांच लोग लापता बताये जा रहे हैं. स्थानीय ग्रामीणों की सक्रियता व प्रयास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2017 5:48 PM

खगड़िया : बिहार के खगड़िया जिले के चौथम थाना क्षेत्र के पचहत्तर दियारा में बुधवार को कोसी नदी में खरैता घाट पर लगभग एक दर्जन लोगों से भरी एक नाव डूब गयी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी और अब भी पांच लोग लापता बताये जा रहे हैं. स्थानीय ग्रामीणों की सक्रियता व प्रयास से तीन लोगों को नदी से जीवित निकाला गया.

घटनास्थल पर एसडीआरएफ की टीम पहुंच कर राहत-बचाव कार्य में जुट गयी है. एसडीआरएफ की टीम लापता लोगों की तलाश भी कर रही है. हालांकि घटना नदी के पार में होने के कारण राहत-बचाव कार्य में परेशानियां आ रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पशुओं का चारा लाने के नदी पार जाने के लिए क्षमता से अधिक लोग नाव पर सवार हो गये, जिस कारण दुर्घटना घटी. कुछ लोगों ने तैर कर अपनी जान बचायी है.