जनता दरबार में 42 भूमि विवाद से संबंधित मामले की हुई सुनवाई

जनता दरबार में 42 भूमि विवाद से संबंधित मामले की हुई सुनवाई

By RAJKISHORE SINGH | December 5, 2025 10:37 PM

खगड़िया. समाहरणालय स्थित सभागार में शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में 42 लोगों ने फरयाद लगाया, जिसमें सभी आवेदन जमीन से संबंधित मामले से जुड़े थे. जनता दरबार में संबंधित पदाधिकारियों द्वारा एक-एक कर सभी आवेदनों की गहनता से सुनवाई की गयी. कई मामलों में त्वरित समाधान के लिए दिशा-निर्देश दिये, जबकि कुछ मामलों को संबंधित अंचलाधिकारी एवं राजस्व कर्मियों को अग्रसारित करते हुए निष्पादन करने का आदेश दिया गया. प्रशासन द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि भूमि मामले का प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन किया जायेगा. ताकि आम नागरिकों को शीघ्र न्याय मिल सके. जनता दरबार आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान का एक प्रभावी माध्यम बन रहा है. जिससे प्रशासन में पारदर्शिता एवं जन विश्वास को मजबूती मिल रही है. मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी विकास कुमार, जिला जन संपर्क पदाधिकारी कौशिकी कश्यप आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है