कल्याणकारी योजनाओं का करें भौतिक सत्यापन
कल्याणकारी योजनाओं का करें भौतिक सत्यापन
चौथम. प्रखंड मुख्यालय स्थित आइटी भवन कार्यालय में शुक्रवार को विकास मित्रों की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने की. बैठक में चौथम व बेलदौर प्रखंड के सभी पंचायतों के विकास मित्र शामिल हुए. बैठक में सरकार के द्वारा बेलदौर व चौथम प्रखंड के विभिन्न पंचायत में उपलब्ध कराये गये भूमिहीन व्यक्तियों को पर्चा से संबंधित भौतिक सत्यापन के निर्देश दिये. निर्देश के दौरान पर्चाधारी वास्तविक व्यक्तियों के नाम पता एवं पर्चा की भूमि पर दखल दिहानी आदि विषयों पर रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा. बैठक में दूसरी पहलुओं पर उज्ज्वला योजना से संबंधित चर्चा की गयी. सभी विकास मित्रों को अपने-अपने क्षेत्र में सरकार के द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराने वाले उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर चूल्हा आदि से संबंधित लाभुकों के फॉर्म भराकर जमा करने के निर्देश दिया. बैठक में विकास मित्र रीना देवी, कविता देवी, आलोक कुमार, हर्षित रजक, प्रियंका, गुंजन साह, कार्तिक,अशोक सदा, जय कुमार राम आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
