शराब पीने के मामले में गिरफ्तार किये गये दारोगा बर्खास्त

तीन वर्षों से बिना सूचना के गायब महिला सिपाही जूली कुमारी के विरुद्ध हुई बर्खास्तगी की कार्रवाई

By RAJKISHORE SINGH | December 5, 2025 10:45 PM

– नगर थाना परिसर में शराब के नशे में गिरफ्तार किये गये थे एएसआई राजकुमार सिंह – तीन वर्षों से बिना सूचना के गायब महिला सिपाही जूली कुमारी के विरुद्ध हुई बर्खास्तगी की कार्रवाई खगड़िया. एसपी राकेश कुमार ने शराब पीने के मामले में गिरफ्तार किये गये एएसआई राजकुमार सिंह व बिना सूचना वर्षों से गायब महिला सिपाही जूली कुमारी को बर्खास्त कर दिया. मानसी के तत्कालीन एक और एएसआई पर बर्खास्तगी की तलवार लटकी हुई है. बताया जाता है कि नगर थाना में तैनात तत्कालीन अवर निरीक्षक (एसआई) राजकुमार सिंह को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार द्वारा अवर निरीक्षक राजकुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया गया था. अवर निरीक्षक राजकुमार सिंह नगर थाना परिसर स्थित अपने आवास पर शराब का सेवन कर रहे थे. इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार को मिली थी. एसपी के आदेश के बाद अवर निरीक्षक राजकुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया था. अब एसपी राकेश कुमार के अनुशंसा पर डीआईजी ने बर्खास्त कर दिया. पुलिस लाइन में पद स्थापित महिला सिपाही बिना सूचना गायब हो गयी. एसपी राकेश कुमार द्वारा बिना सूचना ड्यूटी से गायब महिला सिपाही जूली कुमारी के घर भागलपुर सूचना भेजी गयी. इसके बावजूद महिला सिपाही ने कोई जवाब नहीं दिया. महिला सिपाही के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई शुरु कर दिया. विभाग द्वारा कई बार मौका दिया गया. लोकसभा चुनाव, नगर परिषद चुनाव में भी बिना सूचना गायब रही. विभागीय सुनवाई के दौरान संचालन पदाधिकारी के समक्ष महिला सिपाही जूली कुमारी उपस्थित नहीं हुई. तीन वर्षों से बिना सूचना के गायब महिला सिपाही को बर्खास्त कर दिया गया. बताया जाता है कि मानसी थाना में पदस्थापित तत्कालीन एक और एएसआई पर बर्खास्तगी की तलवार लटकी हुई है. कभी भी एएसआई को बर्खास्त किया जा सकता है. एसपी द्वारा बर्खास्त करने की अनुशंसा की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है