शिविर आयोजित कर मजदूरों को दिया गया लेबर कार्ड

लाभार्थियों को समाजसेवी ऋषव कुमार ने लेबर कार्ड से होने वाले फायदे की विस्तृत जानकारी दी

By RAJKISHORE SINGH | December 5, 2025 10:32 PM

बेलदौर. प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के निर्देश पर बोबिल पंचायत के वार्ड न 09 में एक शिविर आयोजित कर दर्जनों श्रमिकों को लेबर कार्ड वितरण किया गया. मौके पर लाभार्थियों को समाजसेवी ऋषव कुमार ने लेबर कार्ड से होने वाले फायदे की विस्तृत जानकारी देते हुए इसका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया. शिविर में उपस्थित लोगों को अपने स्मार्ट मोबाइल अथवा नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर बिहार सरकार के साइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर लेबर कार्ड बनाने की जानकारी दी. शिविर में गोहल शर्मा, रामस्वरूप चौधरी, शम्भू चौधरी, वकील पासवान, सुभाष राम सहित दर्जनों लाभुकों को लेबर कार्ड का प्रमाण पत्र दिया गया. शिविर में राजेश महतों, नंदन जयसवाल, अनिल पासवान सहित अन्य ग्रामीणों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है