घर से नकदी व जेवरात चोरी कर लेने की शिकायत

आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

By RAJKISHORE SINGH | December 5, 2025 10:27 PM

बेलदौर. थाना क्षेत्र के चोढ़ली पंचायत के बिशनी बथान निवासी रिकेश शर्मा के तीस वर्षीय पत्नी यशोदा देवी ने पुलिस को आवेदन देकर घर में चोरी किये जाने की शिकायत दर्ज करायी है. पीड़िता ने थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर अपने ही गांव के एक व्यक्ति को नामजद अभियुक्त बनाते हुए घर में घुस कर बक्सा तोड़ कर नकदी एवं जेवरात चोरी कर लेने की शिकायत की. घटना शुक्रवार की सुबह आठ बजे के करीब की बताई जा रही है. आवेदन में आवेदिका ने चोढ़ली गांव के बिजली मिस्त्री मिथुन मिस्त्री को नामजद अभियुक्त बनाते हुए कहा है कि घटना के समय तीन चार अज्ञात सहयोगियों के साथ घर में प्रवेश कर नगद तीस हजार रुपये, आठ भर का चांदी का चुड़ी एवं एक सोने की नकमुन्नी चोरी कर ली. आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है