खेत पटवन कर लौट रहे किसान को हाइवा ने कुचला, मौत

स्थानीय लोगों ने हाइवा चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया

By RAJKISHORE SINGH | December 5, 2025 10:30 PM

खगड़िया. गंगौर थाना क्षेत्र के बेला में हाइवा ने एक किसान को कुचल दिया. किसान की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना शुक्रवार देर शाम की बतायी जा रही है. बताया जाता है कि बेला गांव निवासी सुरेश पटेल के पुत्र संजय पटेल की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि संजय खेत से पटवन कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान इमली-मुसहरी ढाला के समीप अनियंत्रित हाइवा ने रौंद दिया. किसान संजय पटेल की मौके पर ही मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने हाइवा चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. गंगौर थाना अध्यक्ष श्याम सुंदर पासवान ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सामाजिक कार्यकर्ता दिग्विजय कुमार, नीतीश पटेल, कुंदन कुमार चंचल दर्जनों ग्रामीणों ने जिला-प्रशासन से मांग की कि भारी वाहनों की आवाजाही पर नियंत्रण किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसा ना हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है