1164 लीटर केन बीयर बरामद, ट्रक का चालक व उपचालक गिरफ्तार
गिट्टी लोड ट्रक में 1164 लीटर केन बीयर छिपाकर ले जा रहे ट्रक चालक व उपचालक को गिरफ्तार किया गया है.
खगड़िया. गिट्टी लोड ट्रक में 1164 लीटर केन बीयर छिपाकर ले जा रहे ट्रक चालक व उपचालक को गिरफ्तार किया गया है. मंगलवार की दोपहर नगर थाना पुलिस व उत्पाद पुलिस ने एनएच 31 पर बलुआही के समीप छापेमारी कर ट्रक को रोका. ट्रक पर गिट्टी लोड था. पुलिस द्वारा ट्रक अनलोड किए जाने पर छिपाकर रखे गए 1164 लीटर केन बीयर बरामद किया. नगर थानाध्यक्ष रॉबिन दास ने बताया कि मध निषेध विभाग पटना द्वारा सूचना मिली कि शराब का खेप जा रहा है. सूचना मिलते ही वाहनों की जांच शुरू की गयी. एनएच 31 पर गिट्टी लोड ट्रक की जांच की गयी. उन्होंने बताया कि झारखंड से गिट्टी के नीचे बीयर छिपाकर लाया गया था. ट्रक चालक नालंदा जिले के दीप नगर थाना क्षेत्र के देवीसराय निवासी सुरेन्द्र यादव के पुत्र सुभाष कुमार व उपचालक रंजीत राम के पुत्र सूरज कुमार को गिरफ्तार किया गया. ट्रक जब्त किया गया. चालक व उपचालक से पूछताछ की जा रही है. छापेमारी में नगर थाना के एसआई अरूण कुमार व उत्पाद विभाग के पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
