पुलवामा कनेक्शन पर कटिहार में NIA की ताबड़तोड़ रेड, इकबाल और मुतालिब गिरफ्तार, आतंकी कनेक्शन की आशंका
NIA Raid in Bihar: कटिहार जिले में सोमवार को एनआईए की टीम ने पुलवामा हमले और पाकिस्तान कनेक्शन की जांच को लेकर बड़ी कार्रवाई की. सेमापुर थाना क्षेत्र के सुखासन और आसपास के गांवों में सात घंटे तक छापेमारी चली. इस दौरान इकबाल और गुजरात से मुतालिब को हिरासत में लिया गया.
NIA Raid in Bihar: देशभर में एनआईए की छापेमारी को लेकर पुलवामा व पाकिस्तान कनेक्शन की चर्चा अब सामने आ रही है. कटिहार जिला के बरारी प्रखंड के सेमापुर थाना क्षेत्र के सुखासन व दुर्गापुर के पांच घरों में एनआइए की रेड सोमवार को सुबह से दोपहर तक जारी रही. छापेमारी मुबारक, नूर, हाशिम, निजाम और इकबाल के घर में की गयी.
छापेमारी के दौरान सुखासन निवासी इकबाल को एनआईए की टीम गिरफ्तार कर अपने साथ लेकर चली गयी. छापेमारी के बाद एक बड़ी चर्चा स्थानीय स्तर पर सामने आयी कि गांव के ही युवक अखलाक जो चेन्नई में मजदूरी करता था पुलवामा अटैक के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जो चेन्नई जेल में बंद है.
क्या बोले गांव से लोग
इस बीच कटिहार के सेमापुर थाना क्षेत्र के अखलाक के गांव के ही लोग जिसमें मुबारक, नूर आलम, हासिम, निजाम व इकबाल उसके संपर्क में थे. इसी कारण से इन लोगों के घरों में छापेमारी की गयी. गांव के पूर्व मुखिया मुजीबुर रहमान ने एनआईए रेड में दूसरी गिरफ्तारी की पुष्टि की है. मुतालिब को गुजरात के सूरत से एनआईए की टीम ने गिरफ्तार किया. सूरत से गिरफ्तार मुतालिब बरारी सेमापुर थाना क्षेत्र के बालूघाट का मूल रूप से निवासी है. मुतालिब के घर के लोगों को नोटिस देकर एनआईए ने गिरफ्तारी की पुष्टि की.
मुतालिब के भाई इसराफिल ने बताया कि एनआईए की टीम सुबह से कई घंटे तक उनके घर में छापेमारी की. जांच के दौरान उनके घर से कोई चीज या दस्तावेज तो एनआईए की टीम ने अपने साथ नहीं लेकर गयी है पर गुजरात के सूरत में कपड़ा कढ़ाई का काम करने वाले उनके भाई मुतालिब को गुजरात के सूरत से ही आधिकारिक रूप से गिरफ्तार करने का एक नोटिस घर के लोग को दिया है. इसराफिल ने कहा, भाई पिछले दो सालों से गुजरात के सूरत में काम करता है. दो महीना पहले भी वो कटिहार आया था. अब उसकी गिरफ्तारी एनआईए के द्वारा क्यों की गई है. इसकी जानकारी नहीं है.
नूर आलम ने बताया कि हम तो किसान हैं. छापेमारी में क्यों घर में घुसी टीम पता नहीं. पुराना मोबाइल एवं सीम टीम साथ ले गयी. हमलोग का कोई लेना देना नहीं है. एनआईए की रेड के दौरान सेमापुर थानाध्यक्ष सहित भारी संख्या में पुलिस बल क्षेत्र में मौजूद रही. क्षेत्र में करीब सात घंटे की रेड से खलबली मची रही. रेड की सूचना में गांव सहित आसपास के लोग बड़ी संख्या में दूर से ही पता लगाने की कोशिश करते रहे. इस बीच कई तरह की चर्चा हो रही है.
पहले भी रहा है कटिहार के कुछ लोगों का आतंकी कनेक्शन
पुलवामा अटैक का कटिहार कनेक्शन को लेकर जिले में एक बार फिर सनसनी फैल गयी. स्थानीय लोगों ने सपने में भी यह कयास नहीं लगाए थे कि पुलवामा जैसी घटना का तार कटिहार जैसे जिले से जुड़ा हो सकता है. एक साथ 40 जवानों की मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया था. उस हृदय विदारक घटना का कटिहार कनेक्शन की बात सामने आते ही चर्चाएं की बाजार गर्म हो गई है.
कटिहार के लोग इस बात से सकते में है. क्या सही में पुलवामा अटैक में इकबाल की कोई भूमिका है या फिर संदेह. लेकिन लोगों की माने तो संदेह के आधार पर इतनी बड़ी छापेमारी नहीं हो सकती है. एनआईए को कुछ ना कुछ इनपुट मिली है. जिस आधार पर सुखासन में छापेमारी की गई है.
सोमवार को एनआईए की टीम बरारी के सेमापुर थाना क्षेत्र के सुखासन में ताबड़तोड़ आधा दर्जन घरों में छापेमारी की. भारी संख्या में सुरक्षा बल एवं अर्धसैनिक बलों की एक टुकड़ी के साथ एनआईए की टीम सुखासन गांव में अचानक दबिश दी. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक सुखासन के रहने वाले इकबाल को एनआईए की टीम ने उनके ही घर से हिरासत में लिया है. यही नहीं एनआई ए ने इकबाल के घरवालों को एक लिखित नोटिस भी थमाया है. इस बात की पुष्टि आरोपित के भाई ने की है.
उसने कहा कि टीम सर्च वारंट के आधार पर घर में छापेमारी कर रही थी और उसके बाद इकबाल को अपने साथ ले गयी. गांव वालों का कहना है कि सिर्फ इकबाल ही नहीं, बल्कि करीब आधा दर्जन घरों में छापेमारी की है. अचानक हुई इस कार्रवाई से पूरा इलाका दहशत में है और लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
सुखासन शेरशाह बादी एवं बांग्ला भाषी बाहुल्य इलाका
बरारी थाना क्षेत्र का सुखासन शेरशाह वादी बाहुल्य इलाका है. यहां के अधिकांश लोग बांग्ला भाषी है. सुखासन का यह इलाका कोसी के तराई क्षेत्र में फैला हुआ है. यह इलाका बरारी प्रखंड को सीधे तौर पर कटिहार मुख्यालय से जोड़ती है. इस इलाके में एनआईए की छापेमारी व एक को हिरासत में लेकर जाने की बात से लोग एक और अचंभित है तो दूसरी ओर सकते में है.
वर्धमान सिलेंडर विस्फोट का रहा कनेक्शन कटिहार से
पश्चिम बंगाल के वर्धमान में हुए सिलेंडर विस्फोट की घटना में जमात ए मुजाहिदीन का कनेक्शन सामने आया था. इस दौरान बिहार व झारखंड का तार जुड़ा मिला था. एनआईए की टीम ने 140 लोगों की सूची जारी की थी, जिसमें अमदाबाद थाना तिलोकिदार निवासी अमीनुल हुसैन पिता अंसार हुसैन का नाम भी इस सूची में जारी था. जिसका सीधा कनेक्शन वर्धमान सिलेंडर विस्फोट वाली घटना से जुड़ा था. जिसमें एनआईए ने छापेमारी की थी.
इसे भी पढ़ें: 14 सितंबर तक बिहार के 19 जिलों में आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
क्षेत्र में रहा है आतंकी कनेक्शन
लश्कर ए तैयबा के आतंकी टुंडा की गिरफ्तारी के बाद हुई पूछताछ में सीमांचल के कटिहार सहित कई जिलों में आतंकी कनेक्शन सामने आया था. जिसे लेकर एनआईए की टीम ने कदवा से वसीरूद्दीन को हिरासत में लिया था. कटिहार से सटे किशनगंज आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया था. जबकि जिले के बलरामपुर थाना क्षेत्र से सटे करण डिग्घी से अलाउद्दीन को तथा मालदा से आतंकी इस्तेखार शेख एवं अबू बकर की गिरफ्तारी की थी.
