profilePicture

निर्वाचन आयोग के वेबसाइट पर वर्ष 2003 का वोटर लिस्ट अपलोड नहीं रहने से परेशान लोगों ने प्रदर्शन किया

निर्वाचन आयोग के वेबसाइट पर वर्ष 2003 का वोटर लिस्ट अपलोड नहीं रहने से परेशान लोगों ने प्रदर्शन किया

By RAJKISHOR K | July 4, 2025 7:51 PM
an image

आजमनगर वोटर लिस्ट पुनरीक्षण कार्य आरंभ हो चुका है. इस दौरान आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के तीन पंचायत जलकी, गायघाटा, मलिकपुर के लोगों के नाम का वर्ष 2003 के मतदाता सूची चुनाव आयोग के वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया गया है. इस बाबत मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में काफी बाधा उत्पन्न हो रही है. जिसको लेकर शुक्रवार को आजमनगर जलकी मुख्य सड़क पर तीन पंचायत के जनप्रतिनिधि व आमलोगों ने आक्रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सह राजद नेता जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में यह प्रदर्शन किया गया. उन्होंने कहा कि वर्ष 2003 के मतदाता सूची में जिनका नाम दर्ज है. चुनाव आयोग के वेबसाइट पर अपलोड नहीं होने से पुनरीक्षण कार्य में बाधा हो रही है. उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त बिहार को चिट्ठी लिखकर अविलंब उक्त तीनों पंचायत का वर्ष 2003 का वोटर लिस्ट वेबसाइट पर अपलोड करने की मांग की है. इस क्षेत्र के ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी कटिहार से इस मामले में अपेक्षित सहयोग करने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version