आजमनगर वोटर लिस्ट पुनरीक्षण कार्य आरंभ हो चुका है. इस दौरान आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के तीन पंचायत जलकी, गायघाटा, मलिकपुर के लोगों के नाम का वर्ष 2003 के मतदाता सूची चुनाव आयोग के वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया गया है. इस बाबत मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में काफी बाधा उत्पन्न हो रही है. जिसको लेकर शुक्रवार को आजमनगर जलकी मुख्य सड़क पर तीन पंचायत के जनप्रतिनिधि व आमलोगों ने आक्रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सह राजद नेता जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में यह प्रदर्शन किया गया. उन्होंने कहा कि वर्ष 2003 के मतदाता सूची में जिनका नाम दर्ज है. चुनाव आयोग के वेबसाइट पर अपलोड नहीं होने से पुनरीक्षण कार्य में बाधा हो रही है. उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त बिहार को चिट्ठी लिखकर अविलंब उक्त तीनों पंचायत का वर्ष 2003 का वोटर लिस्ट वेबसाइट पर अपलोड करने की मांग की है. इस क्षेत्र के ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी कटिहार से इस मामले में अपेक्षित सहयोग करने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें