बल्थी महेशपुर के राधा कृष्ण मंदिर में प्रतिमा स्थापित कर की गयी पूजा
बल्थी महेशपुर के राधा कृष्ण मंदिर में प्रतिमा स्थापित कर की गयी पूजा
कुरसेला क्षेत्र में कृष्ण जन्माष्टमी उत्साह भक्ति भाव से मनाया गया. रात्री जागरण कर कृष्ण जन्म पर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना किया. बाजार से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में कृष्ण जन्माष्टमी पर श्रद्धालु भक्ति भाव में सराबोर बना रहा. अयोध्यागंज बाजार स्थिति ठाकुरबाड़ी में कृष्ण जन्माष्टमी पर विविध धार्मिक कार्यक्रमों को आयोजन किया गया. प्रखंड क्षेत्र के बल्थी महेशपुर गांव में मंदिर में जन्माष्टमी पर राधा कृष्ण का प्रतिमा का स्थापन कर विधि पूर्वक पूजा किया गया. पूजा में बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालुओं ने भाग लिया. मंदिर का परिसर राधा कृष्ण के जयकारा से गुंज उठा. रात्री जागरण कर श्रद्धालु भजनों के धुन पर झुमते गाते रहे. मंदिर में राधा कृष्ण के प्रतिमा दर्शन पूजा के लिए महिला पुरुष श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला बना हुआ था. क्षेत्र के इस कृष्ण मंदिर में दशकों पूर्व से प्रतिमा स्थापन कर पूजा का आयोजन किया जाता रहा है. मंदिर परिसर में ग्रामीण मेला लगा है. मेला में मिष्ठान रास्ता आदि की दुकानें लगायी गयी है. वर्षो पूर्व कृष्णा जन्माष्टमी पर मंदिर परिसर में विविध प्रकार का अध्यात्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता था. ग्रामीण कलाकारों के द्वारा नाटको का मंचन क्षेत्र के लिए आकर्षण का केन्द्र होता था. नाटय मंचन का जिवंत प्रस्तुति को देखने आसपास गांवों के लोग खिंचे चले आते थे. गुजरते वक्त के साथ नाटकों का मंचन होना बंद हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
