वृहद आश्रय गृह से बच्चों के भागने के मामले होगी जांच: डीएम

वृहद आश्रय गृह से बच्चों के भागने के मामले होगी जांच: डीएम

By RAJKISHOR K | August 17, 2025 8:16 PM

कटिहार स्थानीय वृहद आश्रय गृह में संचालित बाल गृह से भागे पांच बच्चों को बरामद कर लिया गया है. साथ ही इस मामले की पूरी जांच करने के लिए आदेश दिये गये है. रविवार को जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी है. उन्होंने पत्रकारों के सवाल पर कहा कि पिछले बार जो बच्चे भागे थे. उन्हें भी बरामद कर लिया गया था. साथ ही उस मामले में दोषी कर्मियों व बाल गृह के अधीक्षक के विरुद्ध कार्रवाई भी की गयी थी. उन्होंने कहा कि इस मामले में भी जो भी दोषी कर्मी होंगे. उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जायेगी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बाल गृह के कर्मियों की कुछ कमी है. पर प्रतिनियुक्ति की गयी है. पुलिस अधीक्षक से भी अनुरोध किया गया है कि वृहद आश्रय गृह में मेन पावर बढ़ाने की दिशा में सहयोग करें. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की कोशिश यही है कि वृहद आश्रय गृह में रहने वाले बालक-बालिका को सरकार की योजनाओं का समुचित लाभ मिले साथ ही उनके भीतर सुधार की प्रवृत्ति जागृत हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है