..वोट के लिए समय निकालें, अपनी जिम्मेदारी कभी न टालें
कटिहार विधानसभा चुनाव 2025 ..वोट के लिए समय निकालें, अपनी जिम्मेदारी कभी न टालें
सेक्टर पदाधिकारी ने निकाला मतदाता जागरूकता रैली, की अपील कटिहार विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. कटिहार विधानसभा क्षेत्र के मधेपुरा में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गयी. सेक्टर पदाधिकारी 34 सह उत्क्रमित मध्य विद्यालय मधेपुरा कटिहार के प्रधानाध्यापक।अर्जुन कुमार साहा ने बच्चों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान चलाया गया. दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की सुविधा के माध्यम से मतदान करने एवं जनसाधारण को भी मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया. सेक्टर पदाधिकारी ने तिरंगा झंडे को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब मतदान करना हुआ और भी आसान, सभी बूथों पर रैंप एवं व्हीलचेयर, दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग-अलग लाइनें, दिव्यांग जनों एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए परिवहन सुविधा, पीने का पानी, सुलभ शौचालय, मोबाइल रखने की सुविधा एवं चिकित्सा किट की सुविधा उपलब्ध है. इस बार न चुके. गांव से शहर तक सबको मतदान करनी चाहिए. अपील करते हुए कहा कि छोड़ो अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान. वोट के लिए समय निकले, अपनी जिम्मेदारी कभी न टालें. लोकतंत्र हो तभी महान, जब देंगे सभी मतदान जैसे स्लोगन से मतदाताओं को जागरूक किया. मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं उषा कुमारी, रेणु कुमारी, दीपमाला कुमारी, गार्गी कुमारी, ममता कुमारी, सुनीता कुमारी, अंकित कुमार, शंभूनाथ कुमार, बीएलओ साजन कुमार दास एवं सोनी कुमारी के अलावा स्थानीय ग्रामीण टुनटुन मंडल, रंजीत मंडल, प्रमोद मंडल, छोटू पंडित, दिलीप मंडल आदि ने प्रधानाध्यापक अर्जुन कुमार साहा के के द्वारा किए गए मतदाता जागरूकता अभियान की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
