खेती किसानी में जुटे है ग्रामीण, दुबारा बाढ़ की मार ने फसल बोवाई लेट हुई

खेती किसानी में जुटे है ग्रामीण, दुबारा बाढ़ की मार ने फसल बोवाई लेट हुई

By RAJKISHOR K | December 8, 2025 7:41 PM

बरारी प्रखंड क्षेत्र में किसान फसल की बुआई में जुटे हैं. किसान बताते हैं कि दुबारा बाढ़ का पानी आने व अधिक समय तक पानी रहने के कारण खेत मे नमी के कारण खेत की जुताई करना मुश्किल हो गया. खेत सुखने के बाढ़ जुताई कर फसल बुआई में लगे है. खेती का समय में विलम्ब होने से थोड़ी परेशानी बढ़ी है. मौसम की मार भी पड़ रही है. मक्का, गेहूं, मखाना, दलहन की फसल की खेती करने में इलाके के किसान लगे हुए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है