बस्तौल चौक पर रोज लग रहा जाम, आमलोग परेशान
बस्तौल चौक पर रोज लग रहा जाम, आमलोग परेशान
प्राणपुर थाना क्षेत्र के बस्तौल चौक पर ट्रैफिक पुलिस के अभाव में प्रत्येक दिन भारी वाहनों से घंटों जाम लगने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बिहार-पश्चिम बंगाल, सोनैली, कुरेठा का मुख्य सड़क को जोड़ने का काम करती है. यात्री कम समय में कटिहार से हरिश्चन्द्रपुर और आजमनगर सालमारी कदवा से कम समय में कुरेठा होते हुए मनिहारी साहेबगंज यात्रा पुरा करते हैं. बस्तौल चौक पर छोटी बड़ी वाहनों का आवागमन करना जरूरी हो जाता है. प्राणपुर थाना क्षेत्र के बस्तौल चौक पर ट्रैफिक पुलिस नहीं रहने व दुकानदारों के द्वारा अवैध रूप से बस्तौल सोनैली एवं बस्तौल कुरेठा मुख्य सड़क को अतिक्रमण कर लेने के कारण प्रत्येक दिन छोटी बड़ी वाहनों को घंटों जाम तथा आवागमन करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. दर्जनों वाहन चालकों ने शीघ्र जांच कर अतिक्रमण से मुक्त कराने तथा ट्रैफिक पुलिस देने कि मांग जिला पदाधिकारी कटिहार से किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
