यूपी के युवक का बंद कमरे में मिला फंदे से लटका शव
यूपी के युवक का बंद कमरे में मिला फंदे से लटका शव
शव मिलने की सूचना से आसपास के क्षेत्र में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस फोटो 17,18 कैप्शन-घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच करती, मौके पर मौजूद लोगों की भीड़ आजमनगर थाना क्षेत्र के गायघट्टा पंचायत की खेल मैदान के निकट एक कमरे से 21 वर्षीय युवक का शव आजमनगर पुलिस ने फंदे से लटकता हुआ बरामद किया. सोमवार की सुबह जब ग्रामीणों ने युवक के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद पाया और भीतर से कोई आवाज नहीं आने पर आशंका हुई. जब घंटों तक दरवाजा नहीं खुला तो खिड़की की तरफ से झांकर देखा तो युवक का शव फंदे से लटका हुआ था. युवक की पहचान खंडवालंगला गांव थाना जरीफनगर, जिला बदायूं, उत्तर प्रदेश निवासी ओम पाल सिंह के 21 वर्षीय पुत्र गंगाधर यादव के रूप में हुई. बताते चलें कि युवक उत्तर प्रदेश से मजदूरी करने के लिए यहां आया था. युवक का शव बंद कमरे में फंदे से लटका हुआ मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. दूसरी ओर मृतक के परिजनों को युवक के मौत की खबर मिलते ही परिवार में मातम पसर गया. घटना की सूचना आजमनगर पुलिस को मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंची और मामले की गहन जांच शुरू कर दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है. युवक के मोबाइल फोन बरामद किया गया है. शायद यहां से भी कुछ सबूत मिल सकती है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि वे इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द जांच पूरी करेंगे. साथ ही आजमनगर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा है की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही एक खुलासा किया जा सकता है की हत्या है या आत्महत्या फिलहाल जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
