उन्नत तकनीक प्रशिक्षण को तीस किसान चंडी नालंदा के लिए हुए रवाना
उन्नत तकनीक प्रशिक्षण को तीस किसान चंडी नालंदा के लिए हुए रवाना
– सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल्स चंडी नालंदा में सीखेंगे गुर – आत्मा कटिहार के नेतृत्व में किसानों को किया गया रवाना कटिहार राज्य के अंदर पांच दिवसीय प्रशिक्षण के लिए 30 किसानों व एक पदाधिकारि को प्रशिक्षण के लिए सोमवार को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल्स चंडी नालंदा रवाना हुए. आत्मा कटिहार के नेतृत्व में उक्त सभी किसानों को उन्नत तकनीक से सब्जी की खेती विषय पर भाग लेने के लिए रवाना किया गया. दूसरी ओर राज्य के अंदर पांच दिवसीय प्रशिक्षण के लिए 30 किसानों व दो पदाधिकारियों को प्रशिक्षण के लिए सोमवार को डॉ कलाम कृषि महाविद्यालय किशनगंज में ड्रैगन फ्रूट की उन्नत कृषि तकनीक से खेती विषय पर भाग लेने के लिए रवाना किया गया. दूसरी ओर राज्य के अंदर एक दिवसीय परिभ्रमण के लिए 45 किसानों एवं एक पदाधिकारी को परिभ्रमण को गुलाब मेहता मुरलीगंज मधेपुरा के यहां सब्जी, केला की खेती एवं मशरूम उत्पादन विषय पर भाग लेने रवाना किया गया. राज्य के अंदर एक दिवसीय परिभ्रमण के लिए 150 किसानों एवं 6 पदाधिकारियों को परिभ्रमण के लिए सोमवार को प्रभु नाथ सिंह के यहां समेकित कृषि प्रणाली विषय पर भाग लेने को पहुंचे. इस दौरान डीएओ मिथिलेश कुमार ने प्रथुनाथ सिंह के यहां समेकित कृषि प्रणाली से अवगत हुए. मौके पर किसानों को इससे अवगत कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
